डॉ.भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती मनी

घाटोटांड़. डॉ बीआर आंबेडकर विद्यालय परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पूरे उत्साह व श्रद्धा भाव के साथ मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 4:15 PM
an image

फोटो : 15 घाटो 1 डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्याण करते अतिथिगण 15 घाटो 2 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्कूली छात्राएं घाटोटांड़. डॉ बीआर आंबेडकर विद्यालय परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पूरे उत्साह व श्रद्धा भाव के साथ मनायी गयी. अतिथियों सहित बाबा साहेब के अनुयायियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की . इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एबी चीफ राजेश पटेल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने देश को संविधान दिया ,जिसमें सभी की हितों का पूरा पूरा ख्याल रखा गया. जिस पर हमें नाज है .वहीं राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद सचिव पीके सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो , संघर्ष करों को आत्मसात करने का संदेश दिया .इसके अलावा अन्य वक्ताओं में विद्यालय के प्राचार्य देवनंदन राम सहित स्कूली बच्चों ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान रहा है . आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाले बाबा साहेब ने इन परिस्थितियों के सामने कभी हार नहीं मानी . उच्चतम शिक्षा हासिल करने का प्रयास जारी रखा. स्कूल-कॉलेज से लेकर नौकरी तक में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा .उनके संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है. समारोह में मुख्य रूप से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के हेड एसएचएम आरके सिंह सक्यिूरिटी हेड गिरीश शर्मा ,राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव पीके सिंह, बबन सिंह, पीके मिश्रा, निर्दोष झा, राजकिशोर गंझू, मुन्ना विश्वकर्मा, राकोमयू पूर्व अध्यक्ष मोहन महतो, डॉ. योगेंद्र सिंह , मुखिया विभा देवी, ललन यादव, रणधीर सिंह, डॉ.अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष आरएन बौद्ध,सचिव हीरा लाल राम, कोषाध्यक्ष शंभू नाथ राम, देवनंदन राम, रामचंद्र रविदास मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Exit mobile version