ट्रांसफारमर को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रबंधन ने शीघ्र ट्रांसफारमर बदलने का दिया आश्वासन 2बीएचयू-5- प्रदर्शन करते लोग.भुरकुंडा. आजसू पार्टी के नेतृत्व में लोगों ने शनिवार को भुरकुंडा के ओल्ड वर्कशॉप स्थित सीसीएल के इएंडएम कार्यालय के समक्ष जवाहर नगर पंचायत के बोनर धौड़ा क्षेत्र का जले ट्रांसफारमर को बदलने को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया काफी दिनों से ट्रांसफारमर जला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

प्रबंधन ने शीघ्र ट्रांसफारमर बदलने का दिया आश्वासन 2बीएचयू-5- प्रदर्शन करते लोग.भुरकुंडा. आजसू पार्टी के नेतृत्व में लोगों ने शनिवार को भुरकुंडा के ओल्ड वर्कशॉप स्थित सीसीएल के इएंडएम कार्यालय के समक्ष जवाहर नगर पंचायत के बोनर धौड़ा क्षेत्र का जले ट्रांसफारमर को बदलने को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया काफी दिनों से ट्रांसफारमर जला हुआ है. लेकिन सीसीएल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रदर्शन के बाद अभियंता के साथ वार्ता हुई. वार्ता में अभियंता ने शीघ्र ट्रांसफारमर बदलने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग वापस लौट गये. आंदोलन की अगुवाई कर रहे आजसू के जिलाध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि यदि ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. प्रदर्शन में कामेश्वर मेहता, मुन्ना श्रीवास्तव, कृष्णा चौरसिया, संजय यादव, रंजीत, संजय गोस्वामी, उत्पल भदानी, कमेश नायक, कमलेश नायक, बाघो राम, दीपक राम, सूरज साव, राहुल नायक, राजू नायक, संतोष लाल, पिंटू, दीपक रविदास, चांदो देवी, जालो देवी, शकुंतला देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, गजीलाल, पारसनाथ आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version