पीओ कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय
फोटो फाइल संख्या 2 कुजू सी: बैठक में उपस्थित लोग मांडू. सीसीएल पुंडी परियोजना के सरना स्थल पर लोकल सेल संचालन समिति की बैठक सेल अध्यक्ष फागू बेसरा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में कहा गया कि विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार देने के उद्देश्य से सीसीएल पुंडी परियोजना में लोकल सेल […]
फोटो फाइल संख्या 2 कुजू सी: बैठक में उपस्थित लोग मांडू. सीसीएल पुंडी परियोजना के सरना स्थल पर लोकल सेल संचालन समिति की बैठक सेल अध्यक्ष फागू बेसरा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में कहा गया कि विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार देने के उद्देश्य से सीसीएल पुंडी परियोजना में लोकल सेल में हाथ लदाई ई ऑक्सन के माध्यम से चालू किया गया है. लेकिन साजिश के तहत पुंडी सेल को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे हम विस्थापित प्रभावित बेरोजगार सेल संचालन समिति सदस्य विरोध करते है. बैठक में सेल चालू करने की मांग को लेकर 12 अगस्त को पीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर सेल संचालन समिति के सदस्यों ने ज्ञापन पुंडी परियोजना पदाधिकारी को सौंपा. बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार महतो, सुखदेव महतो, मन्नू महतो, संतोष कुमार, बोधन मांझी, लालचंद महतो, प्रेम प्रसाद, सावना हांसदा, जगेश्वर महतो, सिधेश्वर महतो, रामचरण महतो, सुरेंद्र महतो, रमेशचंद्र पटेल, बिरजू मुशहर, मानेश्वर प्रसाद सहित काफी संख्या में सेल संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे.