गरीबों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : अशोक

2बीएचयू-25-लगाया गया स्वास्थ्य शिविर.भदानीनगर. झारखंड समग्र विकास संस्था की ओर से पतरातू प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव चिटो में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. उदघाटन संस्थान के सचिव सह जेएम कॉलेज में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, चिकित्सक एहसान अहमद सिद्दीकी व व्याख्याता संतोष कुमार दांगी ने किया. शिविर में ग्रामीणों सहित सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

2बीएचयू-25-लगाया गया स्वास्थ्य शिविर.भदानीनगर. झारखंड समग्र विकास संस्था की ओर से पतरातू प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव चिटो में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. उदघाटन संस्थान के सचिव सह जेएम कॉलेज में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, चिकित्सक एहसान अहमद सिद्दीकी व व्याख्याता संतोष कुमार दांगी ने किया. शिविर में ग्रामीणों सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों की जांच की गयी. मौके पर डॉ सिद्दीकी ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही. वहीं डॉ सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़ कर अन्य कोई दूसरी सेवा नहीं है. शिविर को सफल बनाने में अशोक प्रसाद, बलदेव उरांव, अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक बालेश्वर उरांव, पूर्व प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर राम, रीना देवी, शांति देवी, पानपति देवी, बंधनी देवी, रेखा देवी, मनीना देवी, मुनिया देवी, रोशन राम आदि का योगदान रहा.