मंत्री ने सुनी मजदूरों की समस्या
2 बीएचयू-22-ग्रामीणों की समस्या सुनने मंत्री.भदानीनगर. ग्रामीणों के बुलावे पर स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री योगेंद्र साव पतरातू प्रखंड के रसदा गांव जाकर दैनिक व दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को सुना. मौके पर मजदूरों ने बताया कि घर के जलावन को लेकर वे साइकिल से कोयला लाते हैं. रास्ते में पुलिस वाले काफी परेशान करते […]
2 बीएचयू-22-ग्रामीणों की समस्या सुनने मंत्री.भदानीनगर. ग्रामीणों के बुलावे पर स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री योगेंद्र साव पतरातू प्रखंड के रसदा गांव जाकर दैनिक व दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को सुना. मौके पर मजदूरों ने बताया कि घर के जलावन को लेकर वे साइकिल से कोयला लाते हैं. रास्ते में पुलिस वाले काफी परेशान करते हैं. मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर अधिकारियों से बात की जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर पांडेय, अंजन साव, रूपलाल साव, रोहित साव, हरि साव, सुरेश प्रसाद, मनोज गोसाईं, मुन्ना, दुखन, मोहन, सूरज, बसंत, राजेश, बैजनाथ साव समेत कई मजदूर उपस्थित थे.