मां का दूध अमृत के समान: सुहासिनी
शास्त्री चौक व सुंदर नगर आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित2बीएचयू-23-कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.भदानीनगर. विश्व स्तनपान दिवस के दूसरे दिन सुंदर नगर पंचायत के शास्त्री चौक व सुंदर नगर आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर खीरसा दूध के महत्व के बारे में बताया गया. मौके पर सुपरवाइजर सुहासिणी सौरभ ने […]
शास्त्री चौक व सुंदर नगर आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित2बीएचयू-23-कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.भदानीनगर. विश्व स्तनपान दिवस के दूसरे दिन सुंदर नगर पंचायत के शास्त्री चौक व सुंदर नगर आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर खीरसा दूध के महत्व के बारे में बताया गया. मौके पर सुपरवाइजर सुहासिणी सौरभ ने जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराने का संकल्प दिलाया. कहा कि मां का दूध अमृत के समान होता है. मौके पर मुखिया शांति देवी, सेविका हेलेन किंडो, ज्योति प्रसाद, अशरीता कुजूर, कैलाशपति देवी, सुदामा देवी, रीता देवी, सहिया रीना देवी, वार्ड सदस्य हेलन मिंज, शोभा शर्मा, सीमा देवी आदि उपस्थित थीं. चिकोर पंचायत के मुसलिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र, कुरसे आंगनबाड़ी केंद्र, लपंगा, महुआ टोला केंद्रों में भी विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेविका सबूही सुल्तान, सहायिका मीना देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, सहिया साथी रेखा देवी, संध्या देवी, सहायिका शमशुल निशा, सेविका किरण सिंह, कुंती, सोनी, कविता, रीता, गीता, सफीना खातून, राज देवी, विमला देवी, बेबी, सुनैना आदि शामिल हुई.
