विपदा से बचने के लिए प्राकृतिक संतुलन जरूरी : जीएम

2बीएचयू-16-पौधरोपण करते महाप्रबंधक.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिके स्पंज एंड सीमेंट फैक्टरी में शनिवार को वन महोत्सव पर पौधरोपण किया गया. इसकी शुरुआत महाप्रबंधक एम रवींद्र ने फैक्टरी परिसर में पांच फलदार, छायादार पौधे को लगा कर किया. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने भी एक-एक पौधा परिसर में लगाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

2बीएचयू-16-पौधरोपण करते महाप्रबंधक.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिके स्पंज एंड सीमेंट फैक्टरी में शनिवार को वन महोत्सव पर पौधरोपण किया गया. इसकी शुरुआत महाप्रबंधक एम रवींद्र ने फैक्टरी परिसर में पांच फलदार, छायादार पौधे को लगा कर किया. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने भी एक-एक पौधा परिसर में लगाया. मौके पर श्री रवींद्र ने कहा कि प्राकृतिक विपदा से बचने के लिए प्रकृति का संतुलन जरूरी है. फैक्टरी परिसर में लगभग 250 शीशम, आम, शरीफा, सागवान, गम्हार, चकुंडी, पपीता, अमरूद, कटहल, गुलमोहर, अशोक, बांस आदि के पौधे लगाये गये. मौके पर रामानंद प्रसाद, दुर्गाचरण पासवान, बालकेश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, इलियास अंसारी, बुधन, प्रमोद सिंह, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version