आरपीएफ ने सात को भेजा जेल
नयानगर (बरकाकाना). आरपीएफ बरकाकाना पोस्ट निरीक्षक आरआर कश्यप ने रांची रोड स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में घूमते पांच लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों में आंबेडकर टोला निवासी शिवा भुइयां, राकी दास, सुरेश उरांव, विजय दांगी, विनोद भुइयां को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. वहीं 19607 सियालदह अजमेर साप्ताहिक ट्रेन में बेवजह […]
नयानगर (बरकाकाना). आरपीएफ बरकाकाना पोस्ट निरीक्षक आरआर कश्यप ने रांची रोड स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में घूमते पांच लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों में आंबेडकर टोला निवासी शिवा भुइयां, राकी दास, सुरेश उरांव, विजय दांगी, विनोद भुइयां को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. वहीं 19607 सियालदह अजमेर साप्ताहिक ट्रेन में बेवजह चैन पुलिंग कर यात्रियों को परेशान कर रहे दो युवकों को यात्रियों ने पकड़ कर शुक्रवार रात आरपीएफ बरकाकाना को सौंप दिया. इसमें सुरेंद्र गंझू (डुमरी, बिहार) व विनय मरांडी (गोमिया) को जेल भेज दिया गया है.