14 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द

रामगढ़ : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक 14 अक्तूबर को हुई. इसमें गैर पारा कोटि में कम अंक पर नियुक्त जिले के 14 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गयी. यह 14 पारा शिक्षक थे. इन्होंने गैर पारा कोटि में आवेदन दिया था. इनकी नियुक्ति हो गयी थी, लेकिन गैर पारा कोटि सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 1:20 AM

रामगढ़ : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक 14 अक्तूबर को हुई. इसमें गैर पारा कोटि में कम अंक पर नियुक्त जिले के 14 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गयी. यह 14 पारा शिक्षक थे. इन्होंने गैर पारा कोटि में आवेदन दिया था. इनकी नियुक्ति हो गयी थी, लेकिन गैर पारा कोटि सीटों पर कुछ कारणों से उच्च अंक पाने वालों का दावा अमान्य करते हुए अपने जिला में ही निम्न अंक वालों का चयन जिला स्थापना समिति द्वारा किया गया था.

उच्च अंक पाने वालों ने विरोध किया. कोर्ट में भी मामला ले गये. इसके बाद निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्र के आलोक में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में कोर्ट से निर्णय आने तक उक्त सीट सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया. कम अंक वाले नियुक्त 14 शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा स्थापना समिति ने रद्द कर दी.

प्राथमिक विद्यालय भालू दुलमी के हरी प्रसाद महतो व महेश प्रसाद प्रसाद मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमीरा दुलमी के सुमन कुमार महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरूम दुलमी के बासुदेव महतो व तुलसी राम महतो, प्राथमिक विद्यालय इचातू दुलमी के मनोज कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोसो दलमी के गिरधारी महतो, उमवि होन्हे दुलमी के मो शहनवाज खान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोसो दुलमी के आलोक बनर्जी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोटमदग्गा दुलमी के प्रकाश कुमार महतो, मध्य विद्यालय जयनगर पतरातू के चंद्रदेव पंडित, प्राथमिक विद्यालय इचातु दुलमी के सफरूद्दीन अंसारी, प्राथमिक विद्यालय उरलुंग पतरातू के ब्रजेश कुमार सिंह तथा मध्य विद्यालय नयानगर पतरातू के जयनंदन प्रसाद वर्मा की नियुक्ति रद्द की गयी है.

Next Article

Exit mobile version