काला बिल्ला लगाओ अभियान
रामगढ़ : राज्य की विधि व्यवस्था की खराब व्यवस्था के खिलाफ झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर व मारवाड़ी सम्मेलन ने काला बिल्ला लगाओ अभियान शुरू किया. अभियान रविवार को भी जारी रहेगा. रामगढ़ में अभियान की शुरुआत शनिवार को दिन के दो बजे चट्टी बाजार स्थित श्री श्याम कॉम्प्लेक्स से शुरू किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]
रामगढ़ : राज्य की विधि व्यवस्था की खराब व्यवस्था के खिलाफ झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर व मारवाड़ी सम्मेलन ने काला बिल्ला लगाओ अभियान शुरू किया. अभियान रविवार को भी जारी रहेगा. रामगढ़ में अभियान की शुरुआत शनिवार को दिन के दो बजे चट्टी बाजार स्थित श्री श्याम कॉम्प्लेक्स से शुरू किया गया.
झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन, फेडरेशन चेंबर व रामगढ़ चेंबर के सदस्यों सहित सभी व्यवसायियों से एकजुटता का परिचय देते हुए काला बिल्ला लगा कर ही अपना व्यापार संचालित करने का अनुरोध किया. रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रकाश पटवारी ने कहा कि रांची गहना घर के खिरवाल बंधुओं पर हुए गोली कांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने, रामगढ़ में हो रही घटनाओं को रोकने व भय मुक्त व्यापारिक माहाैल बनाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए दो दिन व्यवसायी काला बिल्ला लगा कर कर कार्य करेंगे. काला बिल्ला लगाओ अभियान में कमल बगड़िया, मनोज कुमार मंडल, अमित साहू, राजेश कुमार सिंह, सुरेश, सतीश अग्रवाल, कृष्ण मुरारी, अशोक पटवारी, सुरेश अग्रवाल, बरुण कुमार, इंद्र अग्रवाल, बबलू गोयनका शामिल थे.