प्रशासन ने पूर्व बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
गिद्दी : चैनपुर विधायक मद के कूप को लेकर हजारीबाग डीडीसी ने कनीय अभियंता मुन्ना कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने आदेश दिया है. जबकि डाड़ी प्रखंड के पूर्व बीडीओ प्रमोद कुमार दास से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीडीसी द्वारा जारी पत्र डाड़ी बीडीओ राजश्री ललिता बाखला को भेजा गया है. इस […]
गिद्दी : चैनपुर विधायक मद के कूप को लेकर हजारीबाग डीडीसी ने कनीय अभियंता मुन्ना कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने आदेश दिया है. जबकि डाड़ी प्रखंड के पूर्व बीडीओ प्रमोद कुमार दास से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीडीसी द्वारा जारी पत्र डाड़ी बीडीओ राजश्री ललिता बाखला को भेजा गया है.
इस कूप को लेकर पहले ही अभिकर्ता उमेश कुमार महतो के खिलाफ मांडू थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है. चैनपुर कटहल टोला में 20 फीट चुआं में विधायक मद और मनरेगा कूप का निर्माण हो रहा है. मनरेगा कूप धरातल पर नहीं है. मनरेगा अभिलेख से जीओ टैग का मेल नहीं खा रहा है. इसके अलावा मनरेगा कूप में कई तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई है, लेकिन इसमें अब तक दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, विधायक मद के कूप में बन रहे मनरेगा कूप की जांच पिछले तीन माह से चल रही है.
प्रभात खबर में लगातार इससे संबंधित खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने अब तक दो बार इस कूप की जांच करायी है. पहली जांच तीन जुलाई तथा दूसरी जांच 12 सितंबर को हुई थी. चैनपुर के जिस कूप में गड़बड़ी हुई है, उस पर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पहली जांच में अभिकर्ता उमेश कुमार महतो से जांच दल ने पत्र लिया था.
इसमें कहा गया है कि धनेश्वर महतो के पुराने मनरेगा कूप को दिखा कर विधायक मद के 82,500 रुपये की निकासी की गयी है. इस कूप के आधार पर ही कनीय अभियंता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है.