मेले में एसपीओ का उत्पात, मारपीट की
भुरकुंडा. थाना मैदान भुरकुंडा में श्रावणी मेला के अंतिम दिन शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के बीच ही मारपीट हो गयी. नशे में चूर थाने के एक एसपीओ द्वारा कई लोगों को मुफ्त में झूला पर चढ़ाया जा रहा था. इसी को लेकर नोक-झोंक व गाली-गलौज शुरू हो गयी. मेले में तैनात एक […]
भुरकुंडा. थाना मैदान भुरकुंडा में श्रावणी मेला के अंतिम दिन शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के बीच ही मारपीट हो गयी. नशे में चूर थाने के एक एसपीओ द्वारा कई लोगों को मुफ्त में झूला पर चढ़ाया जा रहा था. इसी को लेकर नोक-झोंक व गाली-गलौज शुरू हो गयी. मेले में तैनात एक सिपाही भी वहां पहुंचा व एसपीओ को समझाने की कोशिश की. लेकिन एसपीओ ने सिपाही के साथ भी हाथापाई कर दी. जिसके बाद सिपाही ने एसपीओ पर कई डंडे चलाये. घटना को लेकर वहां काफी भीड़ जुट गयी. जब मामले को शांत कराने एक अन्य एसपीओ वहां पहुंचा, तो उसके साथ भी उत्पात मचा रहे एसपीओ ने मारपीट की. बीच-बचाव में मेला समिति के लोग भी कूदे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. अंत में थाने को सूचना दी गयी. पुलिस ने मामले को शांत कराया. मारपीट के दौरान तमाशबीन लोगों को खदेड़ने के लिए कई बार लाठियां भी भांजी गयी.