ट्रांसफारमर खराब, ग्रामीण परेशान
2 कुजू: खराब पड़ा ट्रांसफर्मर कुजू. तोपा कांटा घर के समीप लगा 100 केवीए का ट्रांसफारमर दो माह से खराब है. जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उक्त ट्रांसफारमर से तोपा क्षेत्र में बिजली सप्लाइ की जाती थी. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. साथ ही छोटे उद्योग धंधे पर […]
2 कुजू: खराब पड़ा ट्रांसफर्मर कुजू. तोपा कांटा घर के समीप लगा 100 केवीए का ट्रांसफारमर दो माह से खराब है. जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उक्त ट्रांसफारमर से तोपा क्षेत्र में बिजली सप्लाइ की जाती थी. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. साथ ही छोटे उद्योग धंधे पर भी असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ट्रांसफारमर खराब पड़ा हुआ था. जिसे बदल कर विभाग द्वारा 24 जुलाई को नया ट्रांसफारमर लगाया गया. लेकिन वह भी खराब हो गया. तब से ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.