ओके….विद्यालय के समीप पेड़ गिरा
फोटो फाइल : 2 चितरपुर ईस्कूल के समीप गिरा पेड़चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर बेसिक स्कूल के समीप एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसमें चितरपुर कुरमी टोला के दिनेश महतो पेड़ के चपेट में आने से उनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उन्हें मामूली चोटें आयी है. जिससे यहां कई लोग बाल-बाल बच […]
फोटो फाइल : 2 चितरपुर ईस्कूल के समीप गिरा पेड़चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर बेसिक स्कूल के समीप एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसमें चितरपुर कुरमी टोला के दिनेश महतो पेड़ के चपेट में आने से उनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उन्हें मामूली चोटें आयी है. जिससे यहां कई लोग बाल-बाल बच गये. उधर पेड़ गिरने 440 वोल्ट का तार भी टूट कर जमीन पर गिर गया. लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. उधर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन एक घंटा तक के लिए बाधित हो गया. कुछ देर के बाद जेसीबी मशीन से पेड़ को हटाया गया. इस संदर्भ में विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पेड़ के किनारे विद्यालय है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे आना-जाना करते है. लेकिन संयोग से बच्चे विद्यालय में थे. उधर आजसू के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा ने सड़क के किनारे सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग की है. ताकि भविष्य में कोई घटना न हो.