ओके….अमृत के समान है मां का दूध
भुरकुंडा. विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर माताओं को जागरूक करने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों ने प्रभात फेरी निकाली. सेविका ने माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है. भुरकुंडा के न्यू बैरेक एक, दो नंबर झोपड़ी, तीन […]
भुरकुंडा. विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर माताओं को जागरूक करने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों ने प्रभात फेरी निकाली. सेविका ने माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है. भुरकुंडा के न्यू बैरेक एक, दो नंबर झोपड़ी, तीन नंबर झोपड़ी, बंगला कुआं एक, बंगला कुआं दो, सीएचपी कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र से प्रभात फेरी निकाली गयी थी. इसमें सुमित्रा देवी, मंजु देवी, मानती देवी, अंजली हलदर, अंजली देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, सुमित्रा देवी, फूलमनी तिग्गा आदि शामिल थीं. पटेल नगर व चोरधरा में भी जागरूकता रैली निकाली गयी.