सीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
कटिया व रोचाप में राजस्व शिविर आयोजित2 पीटीआर-बी में राजस्व शिविर में उपस्थित लोग.पतरातू. प्रखंड के कटिया व रोचाप में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संबंधित क्षेत्र के सभी रैयतों के खतियान का फोटो कॉपी लिया गया. साथ ही रैयतों से जमीन संबंधी जानकारी ली गयी. इन जानकारियों को कंप्यूटर में डाला […]
कटिया व रोचाप में राजस्व शिविर आयोजित2 पीटीआर-बी में राजस्व शिविर में उपस्थित लोग.पतरातू. प्रखंड के कटिया व रोचाप में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संबंधित क्षेत्र के सभी रैयतों के खतियान का फोटो कॉपी लिया गया. साथ ही रैयतों से जमीन संबंधी जानकारी ली गयी. इन जानकारियों को कंप्यूटर में डाला जायेगा. मौके पर सीओ रितेश जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी. शिविर के बाद सीओ ने टेरपा स्थित रघुनाथ सिंह व राजेंद्र गिरी के जन वितरण प्रणाली के दुकानों का भी निरीक्षण किया. मौके पर सीआइ, अमीन दशरथ महतो, कर्मचारी मोहन कुमार, अरुण जायसवाल, मुखिया किशोर कुमार महतो, राजाराम प्रजापति, गणेश ठाकुर, नरेश महतो, अशोक महतो, सुखन महतो, गोविंद महतो, राज किशोर, दीपक, अर्जुन महतो, बाल किशुन महतो, सूरज, विनोद, बिहारी महतो, हुलास महतो, कुलेश्वर महतो, विनोद महतो आदि उपस्थित थे. छह अगस्त तक लगाया जायेगा शिविरअंचल कार्यालय द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छह अगस्त तक राजस्व शिविर लगाया जायेगा. जिसमें चार अगस्त को सौंदा, चोरघरा, गेगदा, पांच को सिंधवार खुर्द, तालाटांड़ और छह अगस्त को निम्मी, चैनगडा, डुडगी, घुटुवा व चीटो में शिविर लगाया जायेगा.