फोटो फाइल 2आर-जी-दीप जला कर ईद मिलन समारोह का शुभारंभ करते सर्व धर्म समन्वय परिषद के लोग.रामगढ़. नयी सराय स्थित मॉर्निंग स्टार एकेडमी में सर्व धर्म समन्वय परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता व संचालन डॉ लियो ए सिंह ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने मिल कर सर्वधर्म समन्वय दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान मॉर्निंग स्टार एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई गीत प्रस्तुत किये गये. मौके पर उपस्थित सभी धर्मावलंबियों ने मिल कर रामगढ़ में सभी धर्म के बीच समन्वय, सामंजस्य,सहिष्णुता व भाईचारगी बढ़ाने के लिये प्रार्थना की. मौके पर सभी लोगों ने उपस्थित मुसलिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई भी दी. समारोह के दौरान सभी धमार्ें के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें. समारोह में बैठक कर सर्वधर्म समन्वय परिषद की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. जिसमें अवतार सिंह सैनी, अबू अहमद सिद्दिकी, बसंत हेतमसरिया, डॉ वीके चतुर्वेदी, सुनील कुमार, कमल बगडि़या, जगजीत सिंह सोनी, राजकमल धमीजा, कुलवंत सिंह मारवाह, टीसी बॉबी, व सीताराम प्रसाद को रखा गया है. मौके पर सुनिल कच्छप, नियाज अख्तर, असद, शतसुद्दीन खान, फैज अहमद, इमरान खान, धनंजय कुामर पांडेय, राजेश कुमार, मो आसिफ इकबाल, मो अनवर खान, शंकर समेत सभी धर्म के कई लोग उपस्थित थे.
सर्वधर्म समन्वय परिषद के मनाया ईद मिलन समारोह
फोटो फाइल 2आर-जी-दीप जला कर ईद मिलन समारोह का शुभारंभ करते सर्व धर्म समन्वय परिषद के लोग.रामगढ़. नयी सराय स्थित मॉर्निंग स्टार एकेडमी में सर्व धर्म समन्वय परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता व संचालन डॉ लियो ए सिंह ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी धर्मों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement