जांगी में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन
2 चितरपुर बी…केंद्र उद्घाटन करतेगोला. प्रखंड के जांगी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार व सीडीपीओ सविता वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सात अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाने की जानकारी दी गयी. कहा गया कि केंद्र बनने से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार भी […]
2 चितरपुर बी…केंद्र उद्घाटन करतेगोला. प्रखंड के जांगी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार व सीडीपीओ सविता वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सात अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाने की जानकारी दी गयी. कहा गया कि केंद्र बनने से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार भी दिया जायेगा. मौके पर कल्पना देवी, चिंता देवी, दिलेश्वर प्रसाद, अशित अंसारी, रिंकू देवी, सबीना निशा, उर्मिला देवी, दिपनी देवी, सीमा, ललिता बाला, प्रवीणा देवी, बालमुनी देवी, शमा परवीन सहित कई लोग मौजूद थे.