ओके….विधानसभा का घेराव चार को

पारा शिक्षकों की बैठकफोटो फाइल : 2 चितरपुर एफबैठक में शामिल पारा शिक्षकचितरपुर. बीआरसी भवन चितरपुर में झारखंड प्रदेश प्राथमिक पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री कृपाल महतो उपस्थित थे. बैठक में पारा शिक्षकों को चार अगस्त को एकजुट होकर विधानसभा घेराव प्रदर्शन में भाग लेने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 10:02 PM

पारा शिक्षकों की बैठकफोटो फाइल : 2 चितरपुर एफबैठक में शामिल पारा शिक्षकचितरपुर. बीआरसी भवन चितरपुर में झारखंड प्रदेश प्राथमिक पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री कृपाल महतो उपस्थित थे. बैठक में पारा शिक्षकों को चार अगस्त को एकजुट होकर विधानसभा घेराव प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर विमलेश महतो, सुनील प्रसाद, शफीक अंसारी, मुकेश कुमार, रीना कुमारी, बबीता प्रभाकर, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, सुनिता कुमार, नेहरुन निशा, शकुंतला कुमारी, अनिता कुमारी, राजकपूर रजक, संगीता महतो, बिरजु नायक, सुकर हांसदा, गोविंद महतो सहित कई उपस्थित थे. मगनपुर : मगनपुर हाई स्कूल परिसर में सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हेमंत कुमार व संचालन राजेंद्र महतो ने की. बैठक में चार अगस्त को आहूत विधान सभा घेराव की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर भागवत तिवारी, लालदेव रजक, मो क्यूम अंसारी, शंभु महतो, लखी मनी देवी, रेखा देवी, रावती देवी, निसीपाल महतो, हीरालाल महतो सहित कई पारा शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version