दो माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
बरकाकाना : रेलवे कॉलोनी बरकाकाना में 17 अगस्त को रेलकर्मी अशोक राम के आवास में हुए तिहरे हत्याकांड के दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार हताश है. पीड़ित परिवार के सदस्य रमेश राम, कमलेश राम व घटना में गंभीर रूप से घायल संजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि छठ पर्व तक अगर हत्याकांड के आरोपी आरपीएफ जवान को गिरफ्तार नहीं किया, गया तो पूरा परिवार बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेगा.
घटना में मृत रेल कर्मी अशोक राम के पुत्र रमेश राम ने कहा कि हत्या का आरोपी आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना में उनके पिता रेलकर्मी अशोक राम, माता लीला देवी, बड़ी बहन वर्षा देवी उर्फ मीना की मौत हो गयी थी. बहन सुमन देवी व छोटा भाई संजय राम उर्फ चिंटू गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
इस घटना के विरोध में बरकाकाना में आंदोलन भी हुआ, लेकिन घटना के लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी हत्या का आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. श्री राम ने कहा कि बरकाकाना रेल पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूरी कर रही है. परिजनों ने कहा कि यदि छठ पूजा तक तिहरे हत्याकांड के आरोपी आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उनका पूरा परिवार बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगा.
