11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में वैज्ञानिक सोच की क्षमता विकसित करें

पतरातू : एसएस प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों ने नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड पत्रकार मंच के अध्यक्ष सरोज कांत झा ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के बड़े वैज्ञानिक हैं. […]

पतरातू : एसएस प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों ने नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड पत्रकार मंच के अध्यक्ष सरोज कांत झा ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के बड़े वैज्ञानिक हैं. छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच का विकास किया जाना जरूरी है.

ऐसे आयोजनों से इस विषय के प्रति रुचि जागृत होती है. स्कूल के प्राचार्य प्रमोद प्रकाश सिंह, शीतल पाटील, संजय मिश्रा, संस्था के सचिव जीवन कुमार ने अपने-अपने विचार रखे. सामाजिक कार्यकर्ता आर शुक्ला ने बच्चों के चार अधिकार जीवन का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, विकास का अधिकार व भागीदारी का अधिकार को बताया. इस दौरान बच्चों के बीच विज्ञान विषय पर रोल प्ले, नुक्कड़ नाटक व वाद विवाद प्रतियोगिता हुई.

बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए उन्हें जूट का बैग दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ सरिता सिन्हा ने किया. मौके पर संस्था के दीपक कुमार, संतोष कुमार, अंशु नीलम तिर्की, माधुरी कुमारी, मो मौसिफुल हक, विनोद कुमार, गोपाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें