सीटू ने प्रबंधन के समक्ष मांगों को रखा

फोटो फाइल : 2 चितरपुर जीबैठक में शामिलचितरपुर. महाप्रबंधक सभाकक्ष में एनसीओइए (सीटू) और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. जिसमें सीटू द्वारा आपराधिक घटनाओं व कोयला चोरी पर रोक लगाने, क्वार्टरों में पानी टंकी लगाने, सिल्वर जुबली अस्पताल में सुधार लाने, खदान को नयी मशीन दिलाने सहित कई मांग को रखा गया. इस पर महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 10:02 PM

फोटो फाइल : 2 चितरपुर जीबैठक में शामिलचितरपुर. महाप्रबंधक सभाकक्ष में एनसीओइए (सीटू) और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. जिसमें सीटू द्वारा आपराधिक घटनाओं व कोयला चोरी पर रोक लगाने, क्वार्टरों में पानी टंकी लगाने, सिल्वर जुबली अस्पताल में सुधार लाने, खदान को नयी मशीन दिलाने सहित कई मांग को रखा गया. इस पर महाप्रबंधक अजीत कुमार चौधरी ने कोयला चोरी पर रोक लगाने एवं अन्य समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. बैठक में पीओ संजय कुमार, बी साहू, यूनियन के अध्यक्ष हरीश ठाकुर, राजेंद्र सिंह चंडेल, अरुण सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार, आशिष बनर्जी, शेखर कुमार, सुधीर नायक, कृष्णा महतो, जोहार गंझू, राम निवास पोद्दार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version