विधायक मद से विभिन्न कार्यों का शिलान्यास

भदानीनगर : विधायक मद से भदानीनगर क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ. पाली में बैजनाथ बेदिया के घर से बजरंग बली मंदिर तक दो लाख से पीसीसी, सुद्दी में भादो बेदिया के घर से बेदिया श्मशान तक दो लाख की लागत से पीसीसी पथ, चिकोर गांव में करमाली टोला देवी मंडप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:18 AM

भदानीनगर : विधायक मद से भदानीनगर क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ. पाली में बैजनाथ बेदिया के घर से बजरंग बली मंदिर तक दो लाख से पीसीसी, सुद्दी में भादो बेदिया के घर से बेदिया श्मशान तक दो लाख की लागत से पीसीसी पथ, चिकोर गांव में करमाली टोला देवी मंडप के सामने दो लाख से पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद ने किया.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, रवींद्र साव, शहजादा तालिम, अंजन प्रसाद, बारिक अंसारी, मुनेश्वर बेदिया, अनंत सिंह, तापेश्वर बेदिया, गोपाल करमाली, विजय बेदिया, बिरसा बेदिया, जगदीश सिंह, रीमा देवी, मानती देवी, अब्दुल कलाम, चंद्रदेव करमाली, मुख्तार अंसारी, मुबारक अंसारी, बिराजो देवी, सुनीता देवी उपस्थित थे.

पतरातू : स्थानीय विधायक निर्मला देवी के विधायक मद से जयनगर गांव में कुदुस अंसारी के घर से मस्जिद तक व अफताब अंसारी के घर से जुमन की दुकान तक दो-दो लाख की लागत से बनने वाले पीपीसी पथ का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद ने किया. मौके पर राजाराम प्रजापति, जयंत तुरी, रेखा सिंह, मुन्ना अंसारी, वाहिद अंसारी, अकबर हुसैन, सरफराज हुसैन, मो इंतियाज, रजिया खातून, हसीना खातून, मुस्ताक अंसारी, फिरोज हुसैन, खुर्शीद हुसैन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version