अंधेरे का लाभ उठा मुखिया व पति भागे, बाल-बाल बचे
केदला :तिलैया जंगल के समीप मुख्य मार्ग पर हाथियों ने लइयो उत्तरी पंचायत की मुखिया बिंदु देवी व पति विश्वनाथ महतो को घेर लिया. दोनों ने जंगल की ओर भाग कर जान बचायी. इस संबंध में मुखिया पति विश्वनाथ महतो ने बताया कि सोमवार रात में बोकारो से कार से तितैया होते हुए लइयो आवास […]
केदला :तिलैया जंगल के समीप मुख्य मार्ग पर हाथियों ने लइयो उत्तरी पंचायत की मुखिया बिंदु देवी व पति विश्वनाथ महतो को घेर लिया. दोनों ने जंगल की ओर भाग कर जान बचायी. इस संबंध में मुखिया पति विश्वनाथ महतो ने बताया कि सोमवार रात में बोकारो से कार से तितैया होते हुए लइयो आवास आ रहे थे. रात में हाथियों ने तिलैया जंगल के समीप रास्ता रोक दिया.
गाड़ी की रोशनी देख कर हाथियों ने कार पर हमला करने का प्रयास किया. गाड़ी पीछे करने के दाैरान कार का चक्का फंस गया. कार की आवाज के बाद हाथी रुक गये. गाड़ी की लाइट बंद कर हमलोग जगेशर बिहार जंगल की अोर भागे. अंधेरे के कारण हमलोगों की जान बच गयी. इसकी जानकारी जगेशर बिहार के ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीण व रेंजर की मदद से हाथियों को भगाया गया. इसके बाद हमलोग कार लेकर घर लाैटे.