23 लाख की लागत से बनेगा पीसीसी पथ
बरकाकाना : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में मंगलवार को 23 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद फातमा खातून, प्रदीप शर्मा उपस्थित थे. इस दौरान बृजलाल बेदिया के घर से दुलाल महतो के […]
बरकाकाना : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में मंगलवार को 23 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद फातमा खातून, प्रदीप शर्मा उपस्थित थे. इस दौरान बृजलाल बेदिया के घर से दुलाल महतो के घर तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास अतिथियों ने किया.
नगर परिषद अध्यक्ष श्री बेदिया ने कहा कि परिषद क्षेत्र में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी. सभी सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. नप उपाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने देने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है. श्री बेदिया ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का अाश्वासन दिया. मौके पर अनिल कुमार, नरेश महतो, मो आजाद, रामबाबू यादव, जितेंद्र पटेल, हरेश राय, विजया लक्ष्मी शर्मा, दिवाकर बेदिया, मनोज मुंडा, संदीप कुमार, बृजलाल उपस्थित थे.