26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

टीएसपीसी के दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Advertisement

पतरातू : पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड़ व हरिहरपुर के बीच नलकारी नदी पर पुल निर्माण करनेवाली मेसर्स एसए कंस्ट्रक्शन को लेवी के लिए पर्चा देने वाले टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को पतरातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, मोबाइल, पर्चा व मोटरसाइकिल बरामद किया गया. सोमवार को पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

पतरातू : पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड़ व हरिहरपुर के बीच नलकारी नदी पर पुल निर्माण करनेवाली मेसर्स एसए कंस्ट्रक्शन को लेवी के लिए पर्चा देने वाले टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को पतरातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, मोबाइल, पर्चा व मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

सोमवार को पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पुल निर्माण के ठेकेदार को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से पर्चा देने वाले दोनों युवक बाइक से डाड़ीडीह से पतरातू की ओर आ रहा है.

सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी अजीत भारती के नेतृत्व में एएसआइ संजय सिंह समेत हवलदार हरिहर सिंह, आरक्षी धनोज कुमार, मोकिम अंसारी व निर्मल लड़का की टीम गठित की गयी. टीम ने डाड़ीडीह-पतरातू मार्ग पर कुरबीज निवासी सुनील मुंडा (12वीं कक्षा का छात्र) व प्रवीण करमाली कोतो निवासी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इनके पास से .315 बोर का एक देशी पिस्तौल, .315 बोर का चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, संगठन का तीन पर्चा व घटना में प्रयुक्त बाइक जेएच01 डीएच 4969 बरामद किया. मौके पर इंस्पेक्टर विद्या शंकर, थाना प्रभारी अजीत भारती, एएसआइ मो शाबीर, प्रशिक्षु एसआइ मैरी वीणा किस्कू, मंटू चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें