7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय की सेवा करना हमारा कर्तव्य

गाय हमारी माता है तथा गो सेवा हमारा धर्म है : शंकर चौधरी रामगढ़ : विकास नगर स्थित रामगढ़ गोशाला में सोमवार को गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया गया. श्री रामगढ़ गोशाला कमेटी द्वारा आयोजित इस मेले का इस वर्ष 61वां वर्ष था. गोपाष्टमी मेले पर कई कार्यकम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य […]

गाय हमारी माता है तथा गो सेवा हमारा धर्म है : शंकर चौधरी

रामगढ़ : विकास नगर स्थित रामगढ़ गोशाला में सोमवार को गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया गया. श्री रामगढ़ गोशाला कमेटी द्वारा आयोजित इस मेले का इस वर्ष 61वां वर्ष था. गोपाष्टमी मेले पर कई कार्यकम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी व अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष विमल बुधिया, नप उपाध्यक्ष मनोज महतो मौजूद थे.
अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की. इस मौके पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गो सेवा करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. शंकर चौधरी ने कहा कि गाय हमारी माता है तथा गो सेवा हमारा धर्म है. समारोह को विमल बुधिया व मनोज महतो ने भी संबोधित किया.
समारोह में राम प्रताप रानिलिया श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल तथा श्री कृष्ण विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने गायों को भोजन कराया. गो माता से संबंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों ने किया. मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने रामगढ़ गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों को वस्त्र प्रदान किया. साथ ही अनिता अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, प्राचार्य जार्ज माइकल निस व रीना मंडल को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण बजरंग लाल अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन मेला के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने किया. अतिथियों का स्वागत बुके, माला व बैज पहना कर किया गया. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, अशोक बगड़िया, महेश अग्रवाल, विमल किशोर जाजू, महावीर बौंदिया, गोविंद लाल अग्रवाल, वार्ड सदस्य पुरनी देवी, बालकृष्ण जालान, अशोक अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, विजय अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें