सीसीएल अधिकारी के आवास में तोड़फोड़
अरगड्डा़ : अरगड्डा जीएम ऑफिस की ऑफिसर्स कॉलोनी में बीती रात बुध बाजार के ग्रामीणों ने सीसीएल अधिकारी के आवास में तोड़फोड़ व अधिकारी के साथ गाली गलौज की. इस संबंध में सीसीएल अधिकारी वीके जायसवाल ने परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. श्री जायसवाल ने आवेदन में लिखा […]
अरगड्डा़ : अरगड्डा जीएम ऑफिस की ऑफिसर्स कॉलोनी में बीती रात बुध बाजार के ग्रामीणों ने सीसीएल अधिकारी के आवास में तोड़फोड़ व अधिकारी के साथ गाली गलौज की. इस संबंध में सीसीएल अधिकारी वीके जायसवाल ने परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
श्री जायसवाल ने आवेदन में लिखा है कि बीती रात लगभग 8:30 बजे 25-30 की संख्या में ग्रामीण उसके आवास के पास जमा हो गये. इसके बाद आवास में तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने गाली गलौज भी की. ग्रामीण बुध बाजार में बिजली आपूर्ति को लेकर नाराजगी जता रहे थे. इस संबंध में श्री जायसवाल ने बताया कि बुध बाजार में लोड शेडिंग के कारण कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद होती है. इसको लेकर ग्रामीण मेरे आवास पर पहुंचे थे.
श्री जायसवाल ने बताया कि मेरे घर से निकल कर ग्रामीण बिजली आपूर्ति के सब स्टेशन में जाकर बिजली भी कटवा दी थी. इसके कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गयी. बाद में पुलिस के पहुंचने पर बिजली बहाल हो सकी थी. इस संबंध में अधिकारी ने गिद्दी थाने में आवेदन देकर तोड़फोड़ व गाली गलौज करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. सिरका के सुरक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गिद्दी थाने में आवेदन देकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.