लीड के साथ) वज्रपात से दो घायल, रिम्स रेफर
दर्जनों लोगों के टीवी व पंखे जले गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के हुप्पू व बरवाटांड़ में शनिवार की रात वज्रपात में दो घायल हो गये. बरवाटांड़ पूरबडीह में ऋषिकेश महतो घर में बैठे थे. वज्रपात होने से ऋषिकेश महतो इसकी चपेट में आ गये. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में इलाज कराया गया. हुप्पू में अनामिका […]
दर्जनों लोगों के टीवी व पंखे जले गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के हुप्पू व बरवाटांड़ में शनिवार की रात वज्रपात में दो घायल हो गये. बरवाटांड़ पूरबडीह में ऋषिकेश महतो घर में बैठे थे. वज्रपात होने से ऋषिकेश महतो इसकी चपेट में आ गये. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में इलाज कराया गया. हुप्पू में अनामिका कुमारी (14 वर्ष) वज्रपात से घायल हो गयी. उसे गोला अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में रिम्स रेफर कर दिया गया. पूरबडीह में भी बच्ची बिजली कड़कने से बेहोश हो गयी. पूरबडीह सहित बरवाटांड़ व हुप्पू के दर्जनों लोगों के टीवी, पंखे सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये.