नौकरी व मुआवजा की मांग
उरीमारी. पोटंगा पंचायत के विस्थापित रैयतों ने सीसीएल के बिरसा परियोजना प्रबंधन से जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है. लोगों ने कहा कि वर्ष 1996 में सीसीएल ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन अधिग्रहण के बदले मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है. लोगों ने चेतावनी […]
उरीमारी. पोटंगा पंचायत के विस्थापित रैयतों ने सीसीएल के बिरसा परियोजना प्रबंधन से जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है. लोगों ने कहा कि वर्ष 1996 में सीसीएल ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन अधिग्रहण के बदले मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो बिरसा परियोजना का चक्का जाम कर दिया जायेगा. मांग करने वालों में मनोज मुंडा, कमल सिंह, पप्पू मुंडा, चंद्रदेव मुंडा, विंदेश्वर मुंडा, कामेश्वर मुंडा आदि शामिल हैं.