11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका को निकालने की घटना का विरोध

नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत पोचरा में शिक्षिका को चर्च नहीं जाने व उपवास नहीं रखने के कारण स्कूल से निकाले जाने की घटना की लोगों ने निंदा की है. ऊपर पोचरा के आजसू नेता सह समाजसेवी दीपक सिंह टाइगर समेत ग्रामीणों ने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. श्री टाइगर ने कहा कि […]

नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत पोचरा में शिक्षिका को चर्च नहीं जाने व उपवास नहीं रखने के कारण स्कूल से निकाले जाने की घटना की लोगों ने निंदा की है. ऊपर पोचरा के आजसू नेता सह समाजसेवी दीपक सिंह टाइगर समेत ग्रामीणों ने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. श्री टाइगर ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां गरीबी, अशिक्षा जैसी समस्याएं हैं. इसी का लाभ उठा कर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रचते रहते हैं. विरोध करने वालों में रामकेश्वर मुंडा, राजेंद्र नायक, बलवंत साव, मोला नायक, गुड्डू नायक, नितेश पांडेय, गौरी देवी, कृष्णा मुंडा, संजय नायक, धनेश्वर मुंडा, मिथुन मुंडा, किशुन मुंडा, सुरेश मुंडा, जग्गा मुंडा, चंदन नायक, भरत करमाली, अनिल साव, शिवनाथ साव आदि शामिल हैं. मामले की हो पूरी जांच : कुश.अभाविप नेता कुश कुमार ने भी शिक्षिका को निकाले जाने के मामले की जांच की मांग की है. कहा है कि यदि प्राचार्या ने शिक्षिका को चर्च जाने को विवश किया है, तो प्राचार्या पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति पर अभाविप नजर बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें