5) लीड) ठनका गिरने से एक की मौत, एक घायल
मृतक का मवेशी भी मर गया ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग पोस्टमार्टम के लिए आज भेजा जायेगा शव फोटो 3गिद्दी6,7,8-मृतक गंदौरी, खेत में मृत पड़ा मवेशी व घटना की खबर सुनकर पहुंचे ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में ठनका गिरने से गंदौरी भुइयां की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी. इस दौरान […]
मृतक का मवेशी भी मर गया ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग पोस्टमार्टम के लिए आज भेजा जायेगा शव फोटो 3गिद्दी6,7,8-मृतक गंदौरी, खेत में मृत पड़ा मवेशी व घटना की खबर सुनकर पहुंचे ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में ठनका गिरने से गंदौरी भुइयां की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी. इस दौरान गंदौरी भुइयां का बैल भी मर गया. यह घटना रविवार शाम 4.30 बजे की है. ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की मांग की. गिद्दी पुलिस शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजेगी. गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, कनकी गांव के धोबी टोला निवासी गंदौरी भुइयां (36 वर्ष) गांव में ही खेत जोत रहा था. इसी दौरान ठनका गिरा. इससे उसकी मौत हो गयी. उसका बैल भी मर गया. ग्रामीणों ने बताया कि गंदौरी भुइयां गरीब व्यक्ति था. वह बीपीएल व जॉब कार्डधारी था. उसके तीन बच्ची व एक बच्चे हैं. महिला घायल : ठनका गिरने से कनकी गांव के गंधौनिया टोला में खैटी नामक महिला भी घायल हो गयी. घरेलू स्तर पर उसका उपचार किया जा रहा है. घटना की खबर पाकर तूफानी राम, प्रमोद महतो, नेमन यादव, राजकुमार लाल सहित कई ग्रामीण वहां पहुंचे और सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग की.