विधि व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च
माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर होगी कठोर कार्रवाई सोशल मीडिया पर अफवाहों व खबरों को शेयर करने से बचे रामगढ़ : अयोध्या में राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद भूमि विवाद फैसले के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीओ अनंत कुमार सहित जिला के कई […]
माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर होगी कठोर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर अफवाहों व खबरों को शेयर करने से बचे
रामगढ़ : अयोध्या में राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद भूमि विवाद फैसले के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीओ अनंत कुमार सहित जिला के कई पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन की टीम ने हिस्सा लिया. फ्लैग मार्च रामगढ़ के सुभाष चौक से लोहार टोला, सौदागर मोहल्ला, थाना चौक से होते हुए नयीसराय चौक तक निकाला गया.
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अयोध्या मामले पर किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. अगर इस तरह का कोई भी मामला प्रशासन के समक्ष आता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी बिना खबरों की जांच किये उसे शेयर करने पर संबंधित व्यक्ति पर आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी एवं उन्हें जेल भेजा जायेगा.
विधानसभा आम चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श अच्छा संहिता एवं धारा 144 लागू है. अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.
पतरातू. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पतरातू शहीद भगत सिंह चौक पहुंच कर वहां सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों व जवानों को दिशा निर्देश दिया. एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. शनिवार सुबह पतरातू शहीद भगत सिंह चौक, रेलवे गेट, रेलवे स्टेशन, पीटीपीएस न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट, उचरिंगा मोड़, जयनगर, रोचाप, सांकुल व हफुआ में पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सीआइएसएफ के जवान को तैनात कर दिया गया था.
पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर विद्या शंकर, थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, सीआइएसएफ के ऑफिसर त्रिभुवन कुमार विधि-व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जगह-जगह वाहन जांच अभियान भी चलाया गया.
मांडू. मांडू पुलिस दिन भर अलर्ट रही. इस दौरान थाना प्रभारी रामजीवन राम समेत कई कनीय पुलिस पदाधिकारी मांडू चट्टी चौक पर घंटों जमे रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि विधि व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए संवेदनशील स्थानों में नजर रखी जा रही है. इसके अलावा गिद्दी, गोला, रजरप्पा, चितरपुर में भी पुलिस मुस्तैद थी.