विकास चाहते हैं, तो भाजपा को जतायें: महेश

फोटो- 3 कुजू बी : ट्रांसफारमर का उदघाटन करते समाजसेवी.3 कुजू सी : सड़क का निरीक्षण करते कुमार महेश सिंह व अन्य.बलसगरा. बलसगरा के गुरुटांड़ में रविवार को समाजसेवी शनिचर गंझू ने 63 केवीए ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रांसफारमर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह के पहल पर मिला है. उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

फोटो- 3 कुजू बी : ट्रांसफारमर का उदघाटन करते समाजसेवी.3 कुजू सी : सड़क का निरीक्षण करते कुमार महेश सिंह व अन्य.बलसगरा. बलसगरा के गुरुटांड़ में रविवार को समाजसेवी शनिचर गंझू ने 63 केवीए ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रांसफारमर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह के पहल पर मिला है. उदघाटन के बाद कृष्णा महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार महेश सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों में ट्रांसफारमर जलने के 24 घंटे के अंदर विभाग द्वारा लगाया जाता है. लेकिन झारखंड का यह दुर्भाग्य है कि 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों के लिये कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी है. कहा कि अगरआप झारखंड में रोजगार, शिक्षा, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था चाहते है, तो इस बार विस चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ विजयी बनाये. सड़क का किया निरीक्षणभाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चैनपुर डुमरिया टांड़ से गंधौनिया तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद इस सड़क को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर पुरुषोत्तम पांडेय, चमन महतो, करुण सिंह, वकील महतो, बसंत सिन्हा, रामविलास महतो, संतोष प्रजापति, नारायण महतो, महेंद्र महतो, ओमप्रकाश महतो, सुरेश केसरी, विशेश्वर प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, मनोज, वीरेंद्र, जयराम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version