profilePicture

15 दिन में समाधान नहीं, तो आंदोलन

ठेका मजदूरों की बैठक में हुआ निर्णयसमाचार का फोटो फाइल 3पीटीआर में बैठक में उपस्थित रोशनलाल चौधरी व अन्यपतरातू.अखिल झारखंड श्रमिक संघ के तत्वावधान में ठेका मजदूरों की बैठक आजसू पार्टी के पीटीपीएस स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी व जिलाध्यक्ष विजय साहू उपस्थित थे. बैठक में ठेका मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

ठेका मजदूरों की बैठक में हुआ निर्णयसमाचार का फोटो फाइल 3पीटीआर में बैठक में उपस्थित रोशनलाल चौधरी व अन्यपतरातू.अखिल झारखंड श्रमिक संघ के तत्वावधान में ठेका मजदूरों की बैठक आजसू पार्टी के पीटीपीएस स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी व जिलाध्यक्ष विजय साहू उपस्थित थे. बैठक में ठेका मजदूरों के स्थायीकरण, न्यूनतम मजदूरी का एरियर के साथ भुगतान, 13 जनवरी 2009 को हुए त्रिपक्षीय समझौता को लागू करने, ठेका मजदूरों का बैंक खाते में पेमेंट, सुरक्षा की सुविधा, धूल भत्ता आदि मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि सभी ठेका मजदूरों के लिए पीएफ कोड नंबर की मांग की जायेगी. अगर प्रबंधन 15 दिनों के अंदर इन मांगों को पूरा नहीं करता है, तो अखिल झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा. अध्यक्षता विगन महली ने की. बैठक में भुनेश्वर महतो, सुरेश महतो, हबीब अंसारी, राजेश मुंडा, हरि मुंडा, कामेश्वर महतो, माणिक मंडल, किशोर भुइयां, दिलीप कुमार, धनेश्वर महतो, संजय महतो, जागेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, धनराज महतो, कैलाश, मोहित, पारसनाथ, गोपाल महतो, राजेंद्र, चरका महतो, राजकुमार, विनोद मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version