ग्रामीणों सीसीएल से की मुआवजे की मांग
3बीएचयू-11-बैठक में जुटे ग्रामीण.प्रबंधन को सौंपेंगे मांग पत्र.भुरकुंडा.बलकुदरा पंचायत के मदनाटांड़ में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि सीसीएल द्वारा बलकुदरा खुली खदान को चालू किया जा रहा है. सीसीएल द्वारा सर्वे कर लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है. लेकिन अभी […]
3बीएचयू-11-बैठक में जुटे ग्रामीण.प्रबंधन को सौंपेंगे मांग पत्र.भुरकुंडा.बलकुदरा पंचायत के मदनाटांड़ में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि सीसीएल द्वारा बलकुदरा खुली खदान को चालू किया जा रहा है. सीसीएल द्वारा सर्वे कर लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है. लेकिन अभी भी कई लोग मुआवजे से वंचित हैं. मुखिया ने कहा कि मदनाटांड़ में कई गरीब ऐसे हैं, जो झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. इन लोगों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है. निर्णय हुआ कि ऐसे गरीबों को यदि मुआवजा नहीं मिला, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. बलकुदरा खदान के कामकाज को रोक दिया जायेगा. प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपने का निर्णय हुआ. बैठक में वीरेंद्र मांझी, योगेश यादव, मनोज मुंडा, संतोष मुंडा, संजय मुंडा, प्रकाश चौधरी, संजय नायक, हीरा राजभर, घनश्याम करमाली, शंकर उरांव, रंजीत करमाली, सुमित बेदिया, राजेश मांझी, अनिल मिंज, आशा देवी, सोनामती देवी, गूंजा देवी, जितनी देवी आदि उपस्थित थे.