ओके- अपराधियों ने चौकीदार को मारी गोली, मौत

फोटो 3 कुजू जे: घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण. चैनपुर. मुहआटांड़ थाना के चौकीदार महेश करमाली (पिता- स्व पिरवा करमाली, 40 वर्ष) को अपराधियों ने तिलैया डक्का के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की दोपहर तीन बजे की है. चौकीदार महेश करमाली (तिरला निवासी) थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

फोटो 3 कुजू जे: घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण. चैनपुर. मुहआटांड़ थाना के चौकीदार महेश करमाली (पिता- स्व पिरवा करमाली, 40 वर्ष) को अपराधियों ने तिलैया डक्का के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की दोपहर तीन बजे की है. चौकीदार महेश करमाली (तिरला निवासी) थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती गया था. इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर तिरला सहित आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पहुंच सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे थाना के सअनि शिवलाल टुुडू को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक शव को नहीं उठाया गया था.

Next Article

Exit mobile version