ओके- तोपा पीओ कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
कुजू. तोपा पीओ कार्यालय के सभागार में रविवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन, प्रशासन और रैयत विस्थापित आंदोलनकारी शामिल हुए. मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में 11/11 सदस्यों को जोड़ने, मजदूरों का मजदूरी बढ़ाने समेत अन्य मांगों प्रबंधन व प्रशासन के समक्ष रखा. जिस पर अधिकारियों ने स्टीयरिंग कमेटी से […]
कुजू. तोपा पीओ कार्यालय के सभागार में रविवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन, प्रशासन और रैयत विस्थापित आंदोलनकारी शामिल हुए. मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में 11/11 सदस्यों को जोड़ने, मजदूरों का मजदूरी बढ़ाने समेत अन्य मांगों प्रबंधन व प्रशासन के समक्ष रखा. जिस पर अधिकारियों ने स्टीयरिंग कमेटी से बात कर हल निकालने की बात कही. मौके पर प्रबंधन की ओर से प्रबंधक एसके दत्ता, सेल इंचार्ज संजय सिंह, एसएन ठाकुर, ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद और आंदोलनकारियों की ओर से कासिम मियां, रंजीत सिंह, दाहो महतो, दिनेश्वर प्रसाद साहू, मो यासीन, जयनाथ महतो, रेवालाल महतो, धनेश्वर महतो, मुखिया महादेव रविदास, पंसस द्वारिका गंझू, जयनंदन करमाली, मंगू मांझी, रियाज अंसारी, जियात अंसारी, अरशद अंसारी, मो रुस्तम, मो नइम, बसंत प्रसाद साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.