व्रजपात से बालिका झुलसी
चितरपुर. कुंदरु गांव स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर में संध्या में आरती की जा रही थी, इसी बीच वज्रपात की घटना हुई. इसमें काजल कुमारी झुलस गयी. कई लोग बाल-बाल बच गये. इस बीच वज्रपात होने से पंचमुखी मंदिर का साउंड सिस्टम व तार जल गये. इससे लगभग 30 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है. […]
चितरपुर. कुंदरु गांव स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर में संध्या में आरती की जा रही थी, इसी बीच वज्रपात की घटना हुई. इसमें काजल कुमारी झुलस गयी. कई लोग बाल-बाल बच गये. इस बीच वज्रपात होने से पंचमुखी मंदिर का साउंड सिस्टम व तार जल गये. इससे लगभग 30 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है. उधर, घायल बालिका का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.