घाटोटांड़ : टाटा स्टील के खेल विभाग ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर डिवीजन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया. इसमें टाटा स्टील के विभिन्न डिवीजन की टीमों ने हिस्सा लिया. इस चैंपियनशिप में वेस्ट बोकारो की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब जीत कर डिवीजन का नाम रोशन किया.
इस चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में वेस्ट बोकारो की टीम ने लांग प्रोडक्ट को 35-8 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में वेस्ट बोकारो की टीम ने शेयर्ड सर्विसेस को 38-16 से पराजित कर फाइनल में पहुंचा. फाइनल मुकाबला जेनरल ऑफिस जमशेदपुर व वेस्ट बोकारो के बीच हुआ. इसमें वेस्ट बोकारो की टीम ने जेनरल ऑफिस जमशेदपुर की टीम को 50-42 के अंतर से हरा कर इंटर डिवीजन बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ सिक्यूरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन गोपाल प्रसाद चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. खिताब जीतने पर वेस्ट बोकारो टीम का स्वागत करते हुए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि डिवीजन के महाप्रबंधक मनीष मिश्रा ने कहा कि वेस्ट बोकारो डिवीजन उत्पादन के साथ -साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. मौके पर डिवीजन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कुमार विक्रम, कर्नल भवानी सिंह, खेल विभाग के प्रभारी राजीव रंजन सिंह, दुखिया मांझी, मो रफीक उपस्थित थे.