चुनाव को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण
गोला/मगनपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को गोला के एसएस प्लस टू हाई स्कूल में क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ शामिल हुए. मास्टर ट्रेनर शिवेश पोद्दार, मधु चौधरी, राजकुमार नायक, पंकज कुमार झा, देवलाल करमाली, ज्ञानेश्वर प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया. इस […]
गोला/मगनपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को गोला के एसएस प्लस टू हाई स्कूल में क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ शामिल हुए. मास्टर ट्रेनर शिवेश पोद्दार, मधु चौधरी, राजकुमार नायक, पंकज कुमार झा, देवलाल करमाली, ज्ञानेश्वर प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान बीडीओ कुलदीप कुमार ने इवीएम, वीवीपैट मशीन की जानकारी देकर चुनाव संबंधित कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डॉ सजल कुमार, अरविंद कुमार, जगनारायण राम, सीआइ मदन महली, समीर कुमार, सानू कुमार, मजहर इमाम, गणेश बैठा शामिल थे.
दुलमी प्रखंड में 47 हजार 536 मतदाता देंगे वोट : दुलमी प्रखंड कार्यालय में भी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को इवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी. मॉक पोल पर जोर दिया गया. बताया गया कि 64 बूथों में 47 हजार 536 मतदाता वोट देंगे. मौके पर बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, सीओ किरण सोरेंग, असद उल्लाह, ऋषिदेव चौधरी, इरशाद आलम, गुलाम साबरी, लोकेश कुशवाहा, आलोक मित्रा, रामकुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सिकंदरअंसारी, महेश प्रजापति, कैलाश महतो शामिल थे.