नीरज अमिताभ
कुल वोटर
307071
पुरुष वोटर
161892
महिला वोटर
145179
रामगढ़ : खान-खदान से भरे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी जीते हैं. राज्य गठन के बाद बाबूलाल मरांडी इस सीट से जीते थे. इसके बाद इस सीट से लगातार चंद्रप्रकाश चौधरी जीतते आ रहे हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में श्री चौधरी सांसद बन गये. इस बार आजसू ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है. यह विधानसभा क्षेत्र 1951 में रामगढ़ विधानसभा आस्तित्व में आया था. 1951 में बसंत नारायण सिंह व बिगन राम चुने गये थे.
1957 में रामेश्वर मांझी व तारा प्रसाद बक्शी, 1962 में तारा प्रसाद बक्शी व रामेश्वर मांझी, 1967 में तारा प्रसाद बक्शी विधायक चुने गये. 1969 में कांग्रेस के बोदूलाल अग्रवाल ने रामगढ़ राज के वर्चस्व को तोड़ते हुए विजयी हुए. इसके बाद 1971 के चुनाव में भाकपा के मजरूल हसन खान विजयी हुए.
पटना में शपथ लेने से पूर्व ही एमएलए क्लब में गोली मार कर इनकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद के चुनाव में स्व मजरूल हसन खान की पत्नी सइदुन्न निशा भाकपा के टिकट पर विजयी हुई. 2000 के चुनाव में भाकपा के शब्बीर अहमद कुरैशी उर्फ भेड़ा सिंह विजयी हुए. 2000 के ही हुए उप चुनाव में बाबूललाल मरांडी जीते थे. इसके बाद से लगातार चंद्रप्रकाश चौधरी विधायक रहे.
क्षेत्र का विकास हुआ : चंद्रप्रकाश
चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का जितना विकास हुआ, वह उदाहरण है. जिला, कोर्ट, नगर परिषद बनने से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, गांवों में सड़कों की जाल बिछायी गयी.
कमीशन खोरी बढ़ी : शहजादा
वर्ष 2014 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के शहजादा अनवर ने कहा कि विकास के नाम पर केवल एक दल के लोगों का विकास हुआ. विकास योजनाओं के नाम पर लूट हुई तथा कमीशन खोरी बढ़ी.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू
प्राप्त मत : 51249
हारे : नादरा बेगम, सीपीआइ
प्राप्त मत : 28970
तीसरे स्थान : छेदी महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 15821
2009
जीते : चंद्रप्रकाश चौधरी, अाजसू
प्राप्त मत : 61947
हारे : शहजादा अनवर, कांग्रेस
प्राप्त मत : 36472
तीसरे स्थान : अर्जुन राम, भाजपा
प्राप्त मत : 30166
2014
जीते : चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू
प्राप्त मत : 98987
हारे : शहजादा अनवर, कांग्रेस
प्राप्त मत : 45169
तीसरे स्थान : बिनोद किस्कु, झामुमो
प्राप्त मत : 25721
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
कॉलेज व महिला पॉलिटेक्निक खुले
गांवों में सड़क व जलापूर्ति की सुविधा
नगर परिषद का निर्माण हुआ
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
इंडोर स्टेडियम का काम अधूरा
प्रतिबंधित क्षेत्र प्रतिबंध मुक्त नहीं
रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अधूरा