वाहन चेकिंग का विरोध

रामगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के समीप चेक पोस्ट पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के क्रम में दो पहिया वाहन को खड़ा किया गया.... जांच के दौरान चार पहिया, तीन पहिया वाहनों की भी जांच की गयी. वेवजह परेशान करने को लेकर युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 12:26 AM

रामगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के समीप चेक पोस्ट पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के क्रम में दो पहिया वाहन को खड़ा किया गया.

जांच के दौरान चार पहिया, तीन पहिया वाहनों की भी जांच की गयी. वेवजह परेशान करने को लेकर युवाओं ने इसका विरोध किया. जानकारी मिलने पर आजसू पार्टी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली वहां पहुंचे और पुलिस द्वारा वेबजह परेशान करने का विरोध किया.
उन्होंने पुलिस पर वेवजह कागज की मांग कर परेशान करने का आरोप लगाया. कहा कि सरकार द्वारा वाहन के कागजात को बनाने के लिए समय दिया गया है. इसके बावजूद पुलिस दो पहिया वाहन सवारों को परेशान कर रही है. यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि दो पहिया वाहन सवारों से कागज की मांग नहीं की गयी है. हेलमेट व दो पहिया पर तीन लोगों की सवारी की जांच की जा रही है. इसके बाद यातायात प्रभारी ने दो पहिया वाहन चालकों को बाइक पर तीन सवारी नहीं करने व बिना हेल्मेट नहीं चलने की हिदायत देकर छोड़ दिया.