रामगढ़ विस में तीन लाख 12 हजार 862 मतदाता करेंगे वोट
21 Nov, 2019 12:27 am
विज्ञापन
चितरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने जा रहे रामगढ़ विधानसभा सीट अंतर्गत चार प्रखंड रामगढ़, चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड से इस बार तीन लाख 12 हजार 862 मतदाता विधानसभा क्षेत्र के 405 बूथों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 64 हजार 150 एवं महिला एक […]
विज्ञापन
चितरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने जा रहे रामगढ़ विधानसभा सीट अंतर्गत चार प्रखंड रामगढ़, चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड से इस बार तीन लाख 12 हजार 862 मतदाता विधानसभा क्षेत्र के 405 बूथों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 64 हजार 150 एवं महिला एक लाख 48 हजार 710 मतदाता शामिल हैं. वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 27 हजार 708 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
पिछले बार विधानसभा चुनाव में दो लाख 85 हजार 154 मतदाताओं (पुरुष मतदाता एक लाख 50 हजार 682, महिला मतदाता एक लाख 34 हजार 472) में से दो लाख एक हजार 903 मतदाताओं ने वोट डाला था. विधानसभा में वोट प्रतिशत 70.80 हुआ था. वोट प्रतिशत में वृद्धि को लेकर सभी बूथों में प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है.
8730 मतदाता पहली बार करेंगे वोट : पिछली बार विधानसभा चुनाव की तुलना में 27 हजार 708 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. इसमें 18 वर्ष वाले 8730 मतदाता पहली बार वोट करेंगे. 70 से अधिक उम्र वाले 13 हजार 725 मतदाता, 80 से अधिक उम्र वाले तीन हजार 328 मतदाता एवं 100 से अधिक उम्र वाले आठ मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में 21 कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें रामगढ़ में तीन, चितरपुर में दो, गोला में 12 एवं दुलमी में चार कलस्टर शामिल हैं.
चुनाव की तैयारियां जोरों पर : बहरहाल चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारियां धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. वे प्रतिदिन जगह-जगह कार्यक्रम कर अधिक से अधिक लोगों को वोट देने की अपील कर रहे हैं. दिव्यांगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










