बाक्स में) रामगढ़ व भुरकुंडा बने मोबाइल मटका के केंद्र

युवा लुटा रहे हैं मेहनत की कमाई रामगढ़. रामगढ़ शहर और भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल मटका खेल जोरों पर है. दुर्गा पूजा और दीवाली के नजदीक आते ही इसमें और जोर पकड़ने की आशा है. प्रतिदिन इस खेल में लाखों का हेर-फेर किया जाता है. रामगढ़ के बिजुलिया क्षेत्र में इस खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:01 PM

युवा लुटा रहे हैं मेहनत की कमाई रामगढ़. रामगढ़ शहर और भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल मटका खेल जोरों पर है. दुर्गा पूजा और दीवाली के नजदीक आते ही इसमें और जोर पकड़ने की आशा है. प्रतिदिन इस खेल में लाखों का हेर-फेर किया जाता है. रामगढ़ के बिजुलिया क्षेत्र में इस खेल का केंद्र बनाया गया है. यहां इंटरनेट की सुविधा है. भुरकुंडा के जनता टॉकिज क्षेत्र में इस खेल का मुख्य केंद्र है. बताया जाता है कि रांची का सूरज इस खेल का मास्टर माइंड है. जबकि भुरकुंडा क्षेत्र में अजय और अमर नामक युवक इस खेल का संचालन करते हैं. इंटरनेट के माध्यम से होता है खेल : जनता टॉकिज में सुबह आठ बजे से ही इस खेल से जुड़े लोग सक्रिय हो जाते हैं. एक से लेकर दस तक नंबरों के मिलान के आधार पर खेल आधारित होता है. हर आधे घंटे पर इस खेल से जुड़े नंबरों का मिलान नेट से किया जाता है और जीत या हार तय की जाती है. पुलिस का संरक्षण मिलता है : मोबाइल मटका के इस खेल को स्थानीय स्तर पर छोटे पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त होता है. रामगढ़ में आरक्षी स्तर का एक पुलिस कर्मी इस पूरे खेल पर अपनी पकड़ रखता है.

Next Article

Exit mobile version