आजसू नेता को पितृशोक
चितरपुर : चितरपुर निवासी सह आजसू के केंद्रीय सचिव इंतेखाब आलम के पिता मकदूम आलम (78 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा रफीक अनवर, नुरुल्लाह अंसारी, शहजादा अनवर, मो जाफर, मिन्हाज अंसारी, तनवीर आलम, जका उल्लाह, अब्दुल […]
चितरपुर : चितरपुर निवासी सह आजसू के केंद्रीय सचिव इंतेखाब आलम के पिता मकदूम आलम (78 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा रफीक अनवर, नुरुल्लाह अंसारी, शहजादा अनवर, मो जाफर, मिन्हाज अंसारी, तनवीर आलम, जका उल्लाह, अब्दुल हकीम, मो इदरीश ने शोक व्यक्त किया है.