भुरकुंडा से नयामोड़ की ओर जा रहा था डंपर
Advertisement
बालू लदे तीन हाइवा डंपर पकड़ाये
भुरकुंडा से नयामोड़ की ओर जा रहा था डंपर गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध बालू से लदे तीन हाइवा डंपर को इमलीगाछ मंडाटांड़ के पास पकड़ा. जब्त डंपर को गिद्दी थाना में रखा गया है. गिद्दी पुलिस ने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी है. खनन पदाधिकारी के आदेश […]
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध बालू से लदे तीन हाइवा डंपर को इमलीगाछ मंडाटांड़ के पास पकड़ा. जब्त डंपर को गिद्दी थाना में रखा गया है. गिद्दी पुलिस ने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी है. खनन पदाधिकारी के आदेश के बाद इसकी आगे की कार्रवाई की जायेगी. गिद्दी थाना प्रभारी राजकुमार साहा ने बताया कि अवैध बालू से लदे तीन हाइवा डंपर भुरकुंडा क्षेत्र से नयामोड़ की ओर जा रहा था.
डंपर चालक से कागजात की मांग की गयी, लेकिन उन लोगों ने प्रस्तुत नहीं किया. इसके आधार पर ही डंपरों को पकड़ा गया है. गिद्दी थाना प्रभारी राजकुमार साहा ने बताया कि जो डंपर जब्त किया गया है, उसका नंबर जेएच02एवी-5808, जेएच02एक्यू-6468 व जेएच029एवी-8178 है.
इसके मालिक बड़कागांव के विमल दांगी तथा हजारीबाग सलैया के सुमित कुमार है. गिद्दी थाना प्रभारी ने कुछ दिनों के अंदर गिद्दी थाना क्षेत्र में कई ट्रैक्टर व डंपर को पकड़ा है. इसके बाद भी अवैध बालू की ढुलाई व खनन नहीं रुक रहा है. गिद्दी थाना प्रभारी राजकुमार साहा ने कहा कि अवैध बालू करोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement