98 लोगों की स्वास्थ्य जांच
भुरकुंडा. मां सतबहिनी सेवा ट्रस्ट, शिव नगर भुरकुंडा के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सोमवार को मंदिर परिसर शिव नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा से […]
भुरकुंडा. मां सतबहिनी सेवा ट्रस्ट, शिव नगर भुरकुंडा के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सोमवार को मंदिर परिसर शिव नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं है. स्वास्थ्य शिविर में 98 लोगों की जांच की गयी. दवा का वितरण किया गया. संस्थापक चमनलाल ने बताया कि मंगलवार को हवन के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. शाम को भजन कार्यक्रम भी होगा. मौके पर डॉ जेडआइ खान, डॉ केसी दास, अवधेश पांडेय, शंभु नारायण झा, राजेश्वर शर्मा, विनय सिंह, बृजलाल सिन्हा, अवधेश दास, राजेश मिश्रा, शशि कुमार, रवि दीप, सरोज राणा, सोनू कुमार, चंदरू, मदीना बानो आदि उपस्थित थे.