नयी डोजर मशीन में आग लगी

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना में खड़ी डोजर मशीन में रविवार रात आग लग गयी. सीसीएलकर्मियों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इससे डोजर मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, नयी डोजर मशीन डी-355 परियोजना में खड़ी थी. इसी दौरान रात नौ बजे के आस-पास अचानक मशीन से धुआं और बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना में खड़ी डोजर मशीन में रविवार रात आग लग गयी. सीसीएलकर्मियों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इससे डोजर मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, नयी डोजर मशीन डी-355 परियोजना में खड़ी थी. इसी दौरान रात नौ बजे के आस-पास अचानक मशीन से धुआं और बाद में आग की लपट निकलने लगी. यह देख कर कई मजदूर डोजर की ओर दौड़े. मजदूरों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ही डोजर मशीन में आग पकड़ी है. इससे मशीन को नुकसान हुआ है, लेकिन यह अभी वारंटी अवधि में है. इसकी मरम्मत कंपनी ही करेगी.

Next Article

Exit mobile version