17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखा चंद्रयान दो का प्रारूप

रामगढ़ : श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान व कला की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला एवं संगीत से संबंधित करीब 200 मॉडल का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, संजीत सिंह, प्रदीप […]

रामगढ़ : श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान व कला की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला एवं संगीत से संबंधित करीब 200 मॉडल का प्रदर्शन किया.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, संजीत सिंह, प्रदीप सिंह, रमेश महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, सह सचिव अशोक अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, निर्मल जाजू, श्री रामगढ़ गोशाला समिति के सचिव नंदलाल अग्रवाल व बैजू राय ने किया. अतिथियों का स्वागत किया गया. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चंद्रयान-दो (विक्रम लैंडर), पृथ्वी व आइएनएस विक्रांत रहा. चंद्रयान दो का निर्माण विद्यालय के शिक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में कक्षा अष्टम, नवम, दशम के छात्र श्याम कुमार, सचिन सिंह, प्रदीप कुमार, नितेश मनीष, विशाल, नवनीत, विनीत, अविनाश, अवनीश एवं सूरज के प्रयास से हुआ. आइएनएस विक्रांत का निर्माण कक्षा 11 वीं विज्ञान के छात्र हंसराज एवं आशीष ने किया. ब्रह्मोस एवं पृथ्वी मिसाइल का प्रारूप विद्यालय के शिक्षक विकास पांडेय एवं वीरेंदर कुमार के निर्देशन में किया गया.
मौके पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बच्चों को भविष्य में सफल होने की शुभकामना दी. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका सपना चक्रवर्ती एवं प्रीति मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रशासक एसपी सिन्हा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासक एसपी सिन्हा, प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें